Edited By: गौरव कोचर मार्च 01, 2025 19:15 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
बाइस बीघा भूमि पर बसाई जा रही पांच कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर
जयपुर, जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को 22 बीघा जमीन पर बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है।
महानिरीक्षणक पुलिस जेडीए कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जोन-11 में स्थित ग्राम पीपला भरत सिंह में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर “कृष्णा वाटिका” के नाम से, ग्राम मानसिंहपुरा उर्फ कपूरवाला में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम मानसिंहपुरा उर्फ कपूरवाला के सामने ही करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, जोन-14 में स्थित ग्राम सिमलिया के पास वाटिका से सिमलिया रोड पर करीब 08 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर “श्याम सांई रेजीडेन्सी” के नाम से और ग्राम सुशावतो की ढाणी बीलवा कला सांगानेर राधा स्वमी सत्संग के पीछे करीब 03 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर को ध्वस्त किया गया।