Edited By: नरेश गुनानी मार्च 03 , 2025 10:15 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
बहरोड़ में बड़ा हादसा: स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल, परिवहन विभाग पर उठे सवाल
संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा, स्थानीय लोगों ने बचाई बच्चों की जान
राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में सोमवार सुबह नारेहड़ा गांव के पास एक निजी स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब बस का संतुलन बिगड़ गया और वह खेत में जा गिरी। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तुरंत घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
बहरोड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल बच्चे बहरोड़ के कमला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं और सुबह अपने घरों से स्कूल जा रहे थे।
परिजनों में मचा हड़कंप, बस की खराब हालत पर उठे सवाल
हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन घबराकर मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों की तलाश करने लगे। कुछ परिजन अस्पताल पहुंचकर भी अपने बच्चों की हालत का पता लगाते रहे।
घायल बच्चों ने बताया कि बस की स्थिति बेहद खराब थी और यह अक्सर खराब होती रहती थी। बच्चों का कहना है कि बस की मरम्मत ठीक से नहीं कराई जाती, जिससे यह हादसा हुआ।
परिवहन विभाग की लापरवाही उजागर, कब जागेगा प्रशासन?
राज्य सरकार ने पुरानी और जर्जर बसों के संचालन पर रोक लगा रखी है, लेकिन बहरोड़ में निजी स्कूलों के संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रशासन की अनदेखी के चलते स्कूली बच्चे असुरक्षित बसों में सफर करने को मजबूर हैं।
परिवहन विभाग औपचारिक जांच के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। अक्सर ऐसे हादसे होने के बाद ही प्रशासन की नींद खुलती है। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी तंत्र की लापरवाही और स्कूल बसों की अनदेखी की पोल खोल दी है।
अब देखना होगा कि क्या प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगा या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।