टेलीग्राफ टाइम्स संवाददाता
02 फरवरी
महाकुम्भ नगर: प्रयागराज महाकुम्भ बसंत पंचमी स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा एवं मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी केन्द्र पहुंचे और कड़ा निर्देश दिया कि सीसीटीवी से लगातार निगरानी करते रहें।
बसंत पंचमी स्नान पर्व से पूर्व रविवार को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुए है। श्रद्धालुओं के आगमन नको लेकर पुलिस आयुक्त प्रयागराज और मंडलायुक्त प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी केंद्र पहुंचे और वहां से दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र के के सभी क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से से मेला क्षेत्र की सुरक्षा को देखा और कड़ा निर्देश दिया। कि जहां भी भीड़ एकत्र हो उस क्षेत्र के पुलिस बल को तत्काल फोन करके अवगत कराएं और श्रद्धालुओं की भीड़ को लगातार आगे बढ़ाने का निर्देश दिया जाय।
पतित पावनी मां गंगे और यमुना के किनारे बने सभी घाटों पर लगातार श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए भेजा जाय तथा स्नान करने के बाद आगे बढ़ाने कार्य लगातार जारी रहे। आपातकालीन सेवाओं, सुरक्षा बलों की तैनाती तथा भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का गहन परीक्षण किया। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मेला क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था, स्नान घाटों पर सुरक्षा उपाय, तथा मेडिकल व आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
बसंत पंचमी स्नान पर्व को लेकर संगम नोज, बीआईघाट समेत सभी घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया। भारी पुलिस बल, आरएएफ, एटीएस, एसटीएफ, कमांडो को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त गोपनीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।
मेले में अफवाह फैलाने एवं गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर कड़ी निगरानी के लिए श्रद्धालुओं के बीच अफवाह फैलाने एवं मेले में गड़बड़ी फैलाने की मंशा से पहुंचने वालों पर कड़ी निगरानी के लिए गोपनीय एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है। पुलिस के जवान सादी वर्दी में श्रद्धालुओं के बीच लगाए गए है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी की जा रही है। इसी तरह नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, डायवर्जन एवं बेरिकेडिंग प्वाइंट्स का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त झुंसी व पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।