बरघाट में खुर्शीद खान ने हाईटेक प्याऊ का लोकार्पण कर किया अनुकरणीय कार्य
Edited By : गणपत चौहान/छत्तीसगढ़
अप्रेल 02, 2025 17:15 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
बरौद कालरी:
घरघोड़ा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, फगुरम ग्राम पंचायत के सरपंच गुलाब सिंह राठिया, जनपद सदस्य बरतकुमारी चौहान, मजदूर नेता गनपत चौहान, मुकेश कुमार मंडल और पंच मीरा टोप्पो की उपस्थिति में एसईसीएल उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के समीप राज्य मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के निकट हाईटेक सार्वजनिक प्याऊ का लोकार्पण किया गया। इसे खुर्शीद खान के प्रतिष्ठान केजीएन ट्रेड एवं ट्रांसपोर्ट तथा निशु बुटिक एवं जनरल स्टोर्स के सौजन्य से आम जनता को समर्पित किया गया। इस सराहनीय पहल की क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
क्षेत्रीय नेताओं की प्रतिक्रियाएँ
लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए संजय अग्रवाल ने कहा कि एसईसीएल कंपनी वर्षो से इस क्षेत्र में मौजूद है, लेकिन जनता को पानी, बिजली, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रवासी मांग नहीं करेंगे, बल्कि अपने अधिकारों को हासिल करेंगे।
फगुरम सरपंच गुलाब सिंह राठिया ने कहा कि यह हाईटेक प्याऊ पूरे छत्तीसगढ़ में एक अनूठी पहल है और एसईसीएल कंपनी के लिए एक संदेश भी है कि जनता की बुनियादी जरूरतों को अनदेखा न किया जाए। जनपद सदस्य बरतकुमारी चौहान ने इसे समाज के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह प्याऊ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

मजदूर नेता मुकेश कुमार मंडल और पंच मीरा टोप्पो ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए एक आदर्श कदम बताया।
अतिथियों का स्वागत एवं आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत में खुर्शीद खान, साहिन खान, शहनाज़ खान और तबस्सुम खान ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुखदेव राठिया, अनुज राठिया, बनमाली राठिया, संतोष लहरे, राजू भगत, नाजिर खान, शांति लाल लहरे, सुरेश बेहरा, नौशाद खान, रेखा यादव, मनहर राम, बोधराम, मुरली महंत, अठारिन सारथी और इल्हम खान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गनपत चौहान ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन खुर्शीद खान ने किया।
खुर्शीद खान के मानवीय कार्य की सराहना
गर्मियों की तपिश के कारण राहगीरों के लिए पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस हाईटेक प्याऊ का शुभारंभ यात्रियों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के लिए राहत लेकर आया है। यह पहल निश्चित रूप से समाज सेवा की एक अनूठी मिसाल बनी है।
हाईटेक प्याऊ की खासियतें
- 24×7 सीसीटीवी निगरानी – ताकि कोई असामाजिक तत्व इसमें गड़बड़ी न कर सके।
- फॉगिंग सिस्टम – प्याऊ में प्रवेश करते ही फव्वारे की ठंडी बौछार से राहत मिलेगी।
- बैठने की व्यवस्था – राहगीर आराम से बैठकर पानी पी सकते हैं।
- गुड़ की व्यवस्था – प्याऊ के दोनों ओर गुड़ के डिब्बे रखे गए हैं ताकि लोग उसका सेवन कर गर्मी से राहत पा सकें।
- शुद्ध पेयजल – आरो स्तर का साफ पानी उपलब्ध कराया गया है।
- धूल से बचाव – प्याऊ को चारों ओर से हरे पर्दों से ढका गया है ताकि धूल और डस्ट न पहुंचे।
इस हाईटेक प्याऊ के शुभारंभ ने क्षेत्र में जनसेवा की एक नई मिसाल कायम की है और स्थानीय लोगों को भी इस तरह के प्रयासों के लिए प्रेरित किया है।