Reported by: संजय सिंह
Written by: सुनील शर्मा
टेलीग्राफ टाइम्स
Last Updated: मार्च 1, 2025, 18:30 IST
बनास नदी में डूबे युवक की तलाश जारी, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल
सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की बनास नदी में नहाते समय 45 वर्षीय युवक ठंडीराम मीना के डूबने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से ही एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
शनिवार को इस सर्च ऑपरेशन में प्रदेश के कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल हो गए। उन्होंने NDRF की टीम के साथ नाव में सवार होकर युवक की तलाश की। मौके पर एसपी ममता गुप्ता, एसडीएम अनूप सिंह, तहसीलदार विनोद शर्मा और पुलिस प्रशासन मौजूद है।

गौरतलब है कि कोटा से आई 11 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम लगातार बनास नदी के चाणक्य दह में सर्च ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान जारी है।