Written By: गौरव कोचर
27 फ़रवरी 2025 15:45 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
‘बंटी और बबली’ की तर्ज पर जमीन के फर्जी सौदे से ठगे 2 करोड़! पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फिल्म ‘बंटी और बबली’ की तर्ज पर लोगों को जमीन के नाम पर ठगता था। इस गिरोह ने चूरू जिले के रहने वाले मोहम्मद सलीम से करीब 1 करोड़ 95 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के मास्टरमाइंड कैलाश शर्मा, उसकी पत्नी ममता देवी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों से 1 करोड़ 85 लाख रुपए बरामद भी किए हैं।
कैसे रची गई ठगी की साजिश?
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के मुताबिक, मोहम्मद सलीम ने 12 फरवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोगों ने उसे जमीन के फर्जी सौदे में फंसाकर करोड़ों रुपए ठग लिए। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी कैलाश शर्मा और उसकी पत्नी ममता देवी के साथ-साथ शहादत अली, इमरान, इजाजुद्दीन और एक अन्य व्यक्ति इस साजिश में शामिल थे।
आरोपियों ने जमीन का सौदा करने के लिए सलीम को चूरू से सीकर बुलाया। यहां उसे कुछ स्थानीय लोगों से मिलवाया गया, ताकि जमीन के मालिकाना हक का झांसा दिया जा सके। जब सलीम को सौदा सही लगा, तो उसने कुछ रकम एडवांस में दे दी।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
आरोपियों ने 12 फरवरी को सलीम को जमीन देने का वादा किया और उसे अपने घर बुलाया। यहाँ उसे विश्वास में लेने के लिए आस-पास के लोगों से मिलवाया, ताकि उसे सौदे की प्रामाणिकता का भरोसा हो जाए। पूरी रकम लेने के बाद आरोपियों ने चालाकी से सलीम को एक गाड़ी में बैठाया और पैसे दूसरी गाड़ी में रखवा दिए।
जैसे ही सलीम कुछ समझ पाता, आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए। जब उसने फोन किया तो सभी आरोपियों के मोबाइल स्विच ऑफ मिले। ठगे जाने का अहसास होते ही सलीम ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
स्पेशल टीम ने की गिरफ्तारी, 1.85 करोड़ बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे ठगी की रकम में से 1 करोड़ 85 लाख रुपए बरामद कर लिए। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बंटी और बबली स्टाइल में ठगी
इस गिरोह का तरीका फिल्म ‘बंटी और बबली’ से मिलता-जुलता था, जहां वे फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने लोगों को सचेत किया है कि बड़े सौदों में सतर्कता बरतें और किसी भी संपत्ति के खरीद-फरोख्त से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर लें।
जांच जारी, अन्य आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
पुलिस ने इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के जालसाजों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।