फर्जी आईडी से पति का परखा वफ़ादारी का इम्तिहान: रेस्टोरेंट में पत्नी को देख उड़ गए होश

Written By: नेहा रंजन
Edited By : नरेश गुनानी
मार्च 12, 2025 21:00 IST
टेलीग्राफ टाइम्स 

ग्वालियर। प्यार, विश्वास और धोखे की एक चौंकाने वाली कहानी ग्वालियर से सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की वफ़ादारी की परीक्षा लेने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। पति के चरित्र पर संदेह होने के बाद पत्नी ने फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पति से चैटिंग शुरू की। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पति अपनी तथाकथित प्रेमिका से मिलने रेस्टोरेंट पहुंचा, लेकिन सामने अपनी ही पत्नी को देख उसके होश उड़ गए।


पति की वफादारी पर शक से शुरू हुई कहानी

ग्वालियर में रहने वाली एक महिला की शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ था, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी को शक होने लगा कि उसका पति अन्य महिलाओं से भी बातचीत करता है। पत्नी ने कई बार पति से इस बारे में बात की, लेकिन हर बार पति ने सबूत के अभाव में पत्नी पर ही झूठे आरोप लगाने का इल्जाम लगा दिया।

Image by soshal media

पत्नी ने रचा अनोखा प्लान

पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पत्नी ने एक सोची-समझी योजना बनाई। उसने “पायल” नाम से एक फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाई और पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पति ने बिना देरी किए रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई।

एक ही छत के नीचे चलती रही चैटिंग

आश्चर्य की बात यह है कि पति और पत्नी एक ही कमरे में रहते हुए अलग-अलग पहचान के साथ एक-दूसरे से लगातार चैटिंग करते रहे। पति ने कई बार वीडियो कॉल पर बात करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने उसे किसी अन्य महिला से कॉल करवा दी। इससे पति को कोई शक नहीं हुआ और वह “पायल” के प्रेम में और भी गहराई से फंसता चला गया।


रेस्टोरेंट में खुली पोल, पत्नी को देख छूटे पसीने

कुछ समय बाद पति ने “पायल” से मिलने की जिद की और उसे रेस्टोरेंट में बुलाया। तय समय पर जब वह रेस्टोरेंट पहुंचा तो “पायल” की जगह सामने उसकी पत्नी खड़ी थी। पत्नी को देख पति के होश उड़ गए और पसीने छूट गए। उसे समझ में नहीं आया कि आखिर ये सब कैसे हुआ।


थाने में सच आया सामने

पत्नी ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत ग्वालियर महिला थाना पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने पति को थाने बुलाया, जहां पहले तो उसने सभी आरोपों से इनकार कर दिया। लेकिन जब पत्नी ने फर्जी अकाउंट की चैट और आपत्तिजनक मैसेज पुलिस के सामने पेश किए, तो पति के पास कोई जवाब नहीं बचा।

माफी मांगकर छूटा पति

पुलिस ने पति को डांट-फटकार लगाई और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। अंततः पति ने अपनी गलती मानी और पुलिस के सामने पत्नी से माफी मांगी। उसने वादा किया कि आगे से ऐसा व्यवहार नहीं करेगा। इसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी के बीच समझौता कराकर दोनों को हंसी-खुशी घर भेज दिया।


spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी...

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...