फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी, बाड़मेर में तापमान 35.6 डिग्री पार, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट
नरेश गुनानी
जयपुर | टेलीग्राफ टाइम्स
राजस्थान में मौसम ने इस बार सभी को चौंका दिया है। फरवरी के महीने में आमतौर पर हल्की ठंड और सुहाना मौसम रहता है, लेकिन इस बार दिन में तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास करा दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे मौसम विभाग भी हैरान है।
बाड़मेर में तपने लगी धरती
बीते 24 घंटे में बाड़मेर का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं, फतेहपुर (एडब्ल्यूएस) में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी गर्मी बढ़ने लगी है, जहां रविवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार से बदलेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे सकता है, जिससे कुछ इलाकों में बादल छाने और तापमान में गिरावट की संभावना है।
18 से 20 फरवरी तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 18 से 20 फरवरी के बीच प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो सकती है। पाली, दौसा, सिरोही, अजमेर, टोंक, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जालौर, चूरू, सीकर और झुंझुनूं सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अगर यह पूर्वानुमान सटीक साबित होता है, तो बढ़ती गर्मी से राहत मिल सकती है। लेकिन अगर तापमान ऐसे ही बढ़ता रहा, तो इस बार मार्च से ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।