Telegraph Times
फतेहाबाद:जिले के शहर टोहाना में राजस्थान के एक युवक का मोबाइल हैक करके उसके बैंक खाते से तीन लाख 50 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस बारे पीडित युवक द्वारा टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के चुरू जिले के गांव डोकवा निवासी राजपाल ने कहा है कि उसकी राजगढ़ में हिसार रोड पर महालक्ष्मी ई-बाईक के नाम से दुकान है। वह कम्पनी के काम से टोहाना आया था। उसने अपने मोबाइल फोन में चल रही नेट बैंकिंग से ई-स्कूटी का आर्डर लगवाने के लिए कम्पनी के खाते में साढ़े 3 लाख रुपये डालने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन थोड़ी देर के लिए हैंग हो गया। कुछ मिनटों बाद उसके खाते से 3 लाख 50 हजार रुपये की राशि कट गई। उसने सोचा कि किसी तकनीकी खराबी के कारण उसका मोबाइल फोन हैंग हो गया होगा और पैमेंट कम्पनी के खाते में चली गई है। थोड़ी देर बाद जब उसने अपने बैंक खाते की डिटेल चैक की तो उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 3 लाख 50 हजार रुपये कम्पनी के खाते में नहीं बल्कि किसी अन्य खाते में चली गई है। जब उसने उक्त बैंक खाते बारे पता किया तो उसे पता चला कि यह बैंक खाता टोहाना के चण्डीगढ़ रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा का है। उसने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल हैक करके धोखाधड़ी से उसके बैंक खाते से 3 लाख 50 हजार रुपये चोरी किए है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।