Telegraph Times
– किराने की दुकान जलकर राख
कोकराझार :असम कोकराझार जिलांतर्गत फकीराग्राम बाजार में आज तड़के भीषण आग लग ग, जिसके चलते इलाके में अफरातफरी मच गई। फकिराग्राम बाजार में लगी आग की घटना में एक किराने की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आग में जलकर राख हुई दुकान बदल साहा की थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और फकीराग्राम पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की एक टीम के साथ फकीराग्राम, कोकराझार और सापटग्राम से पहुंची तीन
अग्निशमन विभाग के वाहनों जरिए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन दल को घंटों जद्दोजहद कर नियंत्रण पाने में सफलता मिली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला सका है। हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई गई है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।