प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई- पायलट

Edited By: नरेश गुनानी मार्च 03 , 2025 17: 45 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई- पायलट

अजमेर,कांग्रेस नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को अजमेर में मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। महिला उत्पीड़न जैसे अपराधों पर सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, जबकि पुलिस पर प्रभावी नियंत्रण की कमी साफ नजर आ रही है।

पायलट ने कहा कि प्रदेश में पुलिस पर सरकार की पकड़ कमजोर है और सख्त कार्रवाई के बजाय लचर रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ने विधानसभा के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठाया, लेकिन सरकार के उदासीन रवैये के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को लेकर सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए पायलट ने कहा कि न तो उन्हें मंत्रिपद से हटाया जा रहा है और न ही कोई जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार में इतना आंतरिक खिंचाव है कि इससे प्रदेश में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।

विधानसभा में स्वर्गीय इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए पायलट ने कहा कि एक ऐसी नेता, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी, उनके खिलाफ इस तरह की बातें बोलना अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हर व्यक्ति को अपने शब्दों का सोच-समझकर उपयोग करना चाहिए।

भाजपा सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए पायलट ने कहा कि सरकार का पहला साल बेहद महत्वपूर्ण होता है, लेकिन भाजपा ने इसे सिर्फ गंवाया है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली, जयपुर और राजस्थान में सत्ता के कई केंद्र बन चुके हैं, जिससे प्रशासन पर असर पड़ रहा है और जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर पायलट ने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक जनाधारित पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चलती है और इसका लाभ आगामी चुनावों में मिलेगा।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी...

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...