प्रदूषण नियंत्रण मंडल में शिकायतों का अब रजिस्टर बनेगा

गौरव कोचर
टेलीग्राफ टाइम्स
6 फ़रवरी
जयपुर:पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने विधानसभा में कहा कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में कार्मिकों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर संधारित किया जाएगा। उन्होंने सदन में आश्वासन दिया कि मण्डल को वर्ष 2022-23 से वर्ष 2024-25 तक प्राप्त हुई शिकायतों की मंडल के सदस्य सचिव के माध्यम से जांच करवाई जाएगी।

पर्यावरण राज्य मंत्री गुरुवार को प्रश्नकाल में इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पाली जिले की टेक्सटाइल मिलों से मंडल के कार्मिक के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई करते हुए टेक्सटाइल का चार्ज अन्य वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य कार्मिक जिसके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी, वह 30 सितम्बर 2023 को सेवानिवृत हो चुका है।

विधायक भीम राज भाटी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण मण्डल मुख्यालय में शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत के संबंध में ठोस साक्ष्य के अभाव में किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने मंडल मुख्यालय को वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक 14 अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की सूचना भी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है तथा जिन कार्मिकों के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई है, उनमें से आठ कार्मिकों का स्थानान्तरण अन्यत्र एवं दो प्रतिनियुक्ति के कार्मिकों को मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त किया गया है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...