प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम पर आंदोलन की चेतावनी अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्रोई सभा के बैनर तले एकत्रित हुए समाज के नागरिक।

टेलीग्राफ टाइम्स संवाददाता 

हिसार:हरियाणा सरकार द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम में संशोधर करके नर नीलगाय को मारने की अनुमति देने का फैसला किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय जीव रक्षाबोईसर प्रदर्शन किया। बिश्रोई मंदिर से प्रदर्शन कनते हुए समाज के गणमान्य नागरिक लघु सचिवालय पहुंचे और तहसीलदार की मुख्यमंत्री रायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले जिले के विभिगांव से आए विश्रोई समाज के व्यक्ति सोमवार को विश्रोई मंदिर में एकत्रित हुए और सरकार के फैसले पर विरोध जताया। यहां पर बातचीत करते हुए अखिल भारतीय जीवरक्षा विश्रोई सभा के प्रधान एडवोकेट चन्द्र सिंह सहारण ने कहा कि सरकार को नीलगाय मारने की अनुमति देने वाले फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। यहां आए हुए सभी गणमान्य व्यक्ति किसानी से संबंध रखते हैं और किसी भी ये माग नहीं है कि नील गाय या अन्य कमाउने किविश्रईस सदैव जीवों व पेड़ों की रक्षा के लिए संघर्ष किया और बलिदान तक देने से परहेज नाहीं किया। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि इस पैसाले पर पुनर्विचार करें और बिश्रोई समाज व अन्य वन्य जीव प्रेमियों की भावनाओं का सम्मान करें।

सभा के पूर्व प्रधान कामरेबारी विश्रईकहा कि सरकार का यह फैसला पूरी तरह से बन्य प्राणियों व जीव रक्षा प्रेमियों की भावनाओं के खिलाफ है। सरकार को यह फैसला तुरंत वापिस लेना नाहिए क्योंकि नीला कमाने की अनुमति की आड़ में शिकारी लीग दूसरे कन्य प्राणियों की भी हत्या करने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने यह फैसला नहीं बदला बिश्रोई समाज सर्व समाज के जीय प्रेमी आंदोलन में गुरेज नहीं करेंगे।

सभा के आदमपुर प्रधान कृष्णराह ने कहा कि प्राणी प्रकृति की शान है। इनको मारकर फसली व प्रकृति की की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यदि सरकार समझातरी है कि ये फसलों को नुकसान पहुंभाते हैं और इनके संरक्षणका कोई और उपाय खोजें। किसी जीव को मारना हमें तो क्या, किसी को भी अधिकार नहीं है।

तत्पश्चात बिश्रोई समाज के व्यक्तिप्रदर्शनारेबाजी करते हुए विश्रोई मंदिर से लघु सचिवालय पहुंचेरी के बाद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि कोई भी समाज ऐसे कृत्य को स्वीकार नहीं करता लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार के बिना सोचे समझे नीलगायों को मारने का परमिट देने की अनुमति दे दी। यह भाजपा सरकार की छवि के भी विपरीत है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपरोक्त के आवा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विनय बिश्रोई, बिश्रोई सभा हिसार के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मनीविश्रोई विश्रोई सभा के पूर्व अनिल पुनिया, श्री गुरु जम्भेश्वर कर्मबारी कल्याण समिति के अध्यक्ष निहाल सिंह गोदारा, एडवोकेट सुशील व्याली, एडयोट विकेट दलबीर दाताराम बिश्रोई, पूर्व सरपंच संजय लाम्बा सरपंच श्रीराम, एडवोकेट राय साहब हेतु, राकेना कातीराणा, सरपंच राजा जीवरक्षा समिति के उपाय विनोद खिलेरीकृष् देव पंचार केटी, अभीकाराम सीताराम सहारण काजों, नंतर सिंह ज्याणी पूर्व सरपंच, विजयसिंह पूनियामासुरसहारण,गो रविन्द्र खधान, नरसिंह बैनीवाल, ईश्वर सहारा सहित समाज के सैकड़ों गाणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी...

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...