प्रतापगढ़: खेत में लगी भीषण आग, 4 घंटे तक ग्रामीणों ने खुद बुझाई आग, फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची
Written By: धनंजय त्यागी 12, 2025 13:40 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कंठार गांव में शनिवार को एक खाली गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। खेतों में हाल ही में कटाई हुई थी और पराली पड़ी थी, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जब एक बिजली का पोल गिर गया। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को कई बार कॉल किया, लेकिन राहत टीम मौके पर नहीं पहुंची।
आख़िरकार, ग्रामीणों ने खुद ही बाल्टियों, पाइपों और ट्रैक्टर की टंकियों की मदद से करीब 4 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
इस घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रशासन और फायर ब्रिगेड की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है — इससे पहले राजपुरिया गांव में भी ऐसी ही एक घटना में चारा जल गया था, तब भी कोई मदद नहीं मिली थी।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से ले और फायर ब्रिगेड की सेवाएं समय पर उपलब्ध कराए।