Telegraph Times
Muskan tiwari
जयपुर। इनोवेशन की अपनी विरासत को जारी रखते हुए, भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते कंज्यूमर टेक ब्रैंड्स में से एक, पोको ने जयपुर में एक जबर्दस्त इवेंट में अपने प्रमुख एक्स 7 सीरीज़- पोको एक्स 7 5जी और पोको एक्स 7 प्रो 5जी का अनावरण किया। बेहतरीन डिस्प्ले, परफॉरमेंस में जबर्दस्त और बेजोड़ ड्यूरेबिलिटी के लिए अत्याधुनिक एडवांसमेंट से लैस, एक्स 7 सीरीज़ स्मार्टफोन की उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करती है और प्रीमियम सेगमेंट में पोको की लीडरशिप को मज़बूत करती है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी से इस लॉन्च को और भी बेहतरीन बनाया। अक्षय कुमार को पोको इंडिया के चेहरे के रूप में पेश किया गया। जो ब्रैंड के बोल्ड और निडर पहचान के प्रतीक हैं। यह “एक्सीड योर लिमिट्स (अपनी सीमाओं को पार करें)” के पोको ब्रांड के सिद्धांत के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।
इस मौके पर पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा कि पोको में, हम जो भी निर्णय लेते हैं, उसमें इनोवेशन की अहम भूमिका होती है। एक्स 7 सीरीज़ के साथ, हम प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। हम पोको इंडिया के चेहरे के रूप में अक्षय कुमार को पाकर उत्साहित हैं। जिनकी एनर्जी से भरपूर उपस्थिति उत्कृष्टता को लेकर हमारी प्रतिबद्धता के मुताबिक है। एक्स 7 सीरीज़ के साथ, हमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा और शाओमी हाइपरओएस 2.0 को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने पर गर्व है। साथ ही हमने फ्लैगशिप-ग्रेड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आई पी 66+ और आई पी 68 रेटिंग वाले मजबूती के नए मानक भी स्थापित किए हैं। एक्स 7 5जी के सेगमेंट-फर्स्ट 1.5 के एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर एक्स7 प्रो 5जी के बेजोड़ प्रदर्शन तक, यह सीरीज़ हमारी पिछली पीढ़ी से एक बड़ी छलांग है, जो किफायती कीमत में फ्लैगशिप नए-नए प्रोडक्ट्स पेश करती है।