“पेड़ पर मचान बनाकर करते थे करोड़ों की ठगी, पुलिस ने 8 शातिरों को दबोचा; देशभर में 55 मामले दर्ज”

गौरव कोचर
टेलीग्राफ टाइम्स
30 जनवरी
__________

पेड़ पर मचान बनाकर करते थे ठगी, पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को दबोचा

डूंगरपुर:देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और राजस्थान में ऐसे ठगों का गैंग काफी सक्रिय है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला डूंगरपुर जिले से सामने आया है, जहां पेड़ पर मचान बनाकर ठगी करने वाले 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर थाना और साबला थाना पुलिस ने पिंडावल गांव में फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश किया।

पेड़ पर मचान बनाकर देते थे ठगी को अंजाम

साइबर थाना प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन ‘साइबर शील्ड’ के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में कुछ लोग पेड़ पर मचान बनाकर फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

देशभर में फैला था ठगी का नेटवर्क

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के विज्ञापन डालकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद ठगी के अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों से मोटी रकम ऐंठता था। इन साइबर अपराधियों के खिलाफ देशभर में 55 से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और ठगी में इस्तेमाल किए गए अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...