Telegraph Times
Naresh Gunani
जयपुर/जोधपुर :राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस गाड़ी का रविवार को एक्सीडेंट हो गया है. इससे एस्कॉर्ट गाड़ी में बैठे 7 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे की सूचना पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री राजे मुंडारा में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मातृत्व शोक में शामिल होने के लिए गई थी.
बाली के पास हुआ हादसा. मुंडारा गाँव में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर मात्व शोक में शामिल होने के बाद वसुंधरा राजे वापस लौट रही थीं. इसी दौरान बाली के पास बाइक वाले को बचाने के चक्कर में वसुंधरा राजे को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की बोलेरो गाड़ी लगभग 3 से 4 बार पलटी खा गई. वाहन में बैठे 6 से 7 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि वसुंधरा राजे के साथ सांसद पीपी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी ओटाराम देवासी के मातृत्व शोक में शामिल हुए थे. इसके अलावा पूर्व सीएम राजे बालोतरा अराबा पहुंचकर नागाणा धाम के अध्यक्ष उम्मेदसिंह राठौड़ अराबा जी के निधन पर उनके आवास पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.