पुष्कर में सड़कों के विकास को नई दिशा: मंत्री रावत की पहल से शुरू हुआ निर्माण कार्य

पुष्कर में सड़कों के विकास को नई दिशा: मंत्री रावत की पहल से शुरू हुआ निर्माण कार्य

Edited By : हरि प्रसाद शर्मा
मार्च 20, 2025 21:32IST
टेलीग्राफ टाइम्स

पुष्कर में 2 करोड़ से अधिक की सड़कों का निर्माण, नागरिकों को मिलेगी राहत

पुष्कर, अजमेर। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों के विकास को नई गति देते हुए केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 2 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्री रावत के निर्देश पर आज निर्माण कार्य का शुभारंभ निवर्तमान सभापति कमल पाठक ने भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया।


6 महत्वपूर्ण सड़कों का होगा निर्माण

पुष्कर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए कुल 6 प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है। इन सड़कों का निर्माण क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन और आधुनिक बुनियादी ढांचे का लाभ प्रदान करेगा। स्वीकृत सड़कों में शामिल हैं:

  1. अजमेर-पुष्कर मुख्य सड़क से लाला इंटरनेशनल तक18.20 लाख
  2. पूरन कुण्ड से खंडेलवाल धर्मशाला वाया माली मंदिर32.60 लाख
  3. मुरली पीपली से गुर्जर मंदिर वाया जाट धर्मशाला गेट64.90 लाख
  4. झूला पैलेस से न्यायपथ तक38.20 लाख
  5. हाउस ऑफ दुर्गा देवी से हाउस ऑफ महेश नारायण तक17.70 लाख
  6. क्लिनिक डॉ. ब्रह्मानन्द से मालियों का चौक वाया सावित्री मोहल्ला28.40 लाख

गुजर भवन से मुरली पीपली तक सीसी सड़क निर्माण का शुभारंभ

मंत्री सुरेश सिंह रावत के निर्देश पर गुजर भवन से मुरली पीपली तक सीसी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।


मंत्री रावत का संकल्प: पुष्कर को स्वच्छ और विकसित बनाना

मंत्री सुरेश सिंह रावत का मानना है कि पुष्कर में मजबूत और उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण कर नागरिकों को आधुनिक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुष्कर शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

मंत्री रावत के अथक प्रयासों से पुष्कर के विकास कार्यों को लगातार गति मिल रही है। इस पहल से स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को यातायात में राहत मिलेगी और शहर का स्वरूप भी निखरेगा।


निवासियों में खुशी का माहौल

सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर की और मंत्री रावत का आभार व्यक्त किया। नागरिकों का कहना है कि इन सड़कों के बनने से यातायात में आसानी होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

मंत्री रावत ने भी आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और पुष्कर को आदर्श शहर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...