पुष्कर में पेंशनर्स ने किया सीसीए नियम विधेयक 2025 का विरोध, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राजस्थान


पुष्कर में पेंशनर्स ने किया सीसीए नियम विधेयक 2025 का विरोध, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Written By: हरि प्रसाद शर्मा अप्रैल 09, 2025 21:01IST
टेलीग्राफ टाइम्स

पुष्कर/अजमेर। राजस्थान पेंशनर समाज, उपशाखा पुष्कर द्वारा बुधवार को उपखंड कार्यालय में सीसीए नियम विधेयक 2025 के विरोध में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ को सौंपा गया।

पेंशनर समाज अध्यक्ष श्रीकांत पाराशर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपखंड कार्यालय पहुंचे और सरकार द्वारा प्रस्तावित इस विधेयक को पेंशनर्स के हितों के खिलाफ बताते हुए वापसी की मांग की।

ज्ञापन सौंपने से पहले पेंशनर्स ने जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया। पेंशनर समाज के सचिव गजेंद्र भाटी ने बताया कि यह विधेयक पेंशनधारकों के अधिकारों पर कुठाराघात है और इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में रामनिवास वशिष्ठ, गोपालकृष्ण पाराशर, राधेश्याम गर्ग, के जी पाराशर, गजेन्द्र भाटी, वैद्य राधेश्याम शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, रतनसिंह, ओमप्रकाश सोनी, रामस्वरूप चौधरी, भंवरलाल शर्मा, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, अशोक चंद शर्मा, पवन पाठक, श्रीमती प्रेमलता शर्मा एवं कलावती शर्मा सहित कई पेंशनर्स शामिल रहे।

पेंशनर समाज का यह विरोध प्रदर्शन सरकार को पेंशनर्स की भावनाओं से अवगत कराने का प्रयास था, जिसमें स्पष्ट संदेश दिया गया कि उनके हक से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related