पुष्कर में पशु क्रूरता का अमानवीय कृत्य, बोरे में बंद सात बंदर फेंके
Edited By : हरि प्रसाद शर्मा
मार्च 23, 2025 20 :11 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
अज्ञात वाहन से हरियाणा नंबर की वैन में लाए गए थे बंदर
पुष्कर/अजमेर – धार्मिक नगरी पुष्कर में एक दिल दहला देने वाला पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। रविवार सुबह खरेखड़ी रोड स्थित फीडर क्षेत्र में सात बंदरों को एक बोरे में बंद कर फेंक दिया गया। इस अमानवीय कृत्य को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया।
मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ खुलासा
मामला तब सामने आया जब पुलिस मित्र देवीलाल प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर एक हरियाणा नंबर की वैन पर पड़ी, जिसमें कुछ लोग बैठे थे। वैन थोड़ी देर रुकी और फिर अज्ञात लोग एक बोरा फेंककर मौके से फरार हो गए। देवीलाल को शक हुआ और उन्होंने तुरंत अपने सहयोगी पुलिस मित्र अमित भट्ट को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस मित्र और राहत कार्य
सूचना मिलते ही अमित भट्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बोरे को खोलकर देखा तो उसमें सात बंदर कैद थे। सभी बंदर डरे और सहमे हुए थे, लेकिन गनीमत रही कि वे जीवित थे। बंदरों को तुरंत बाहर निकाला गया और उन्हें पानी और भोजन उपलब्ध कराया गया।
पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुष्कर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि यह कृत्य बंदरों को पकड़कर कहीं अन्यत्र ले जाने के उद्देश्य से किया गया होगा।
हरियाणा नंबर की वैन पर संदेह
देवीलाल ने बताया कि जिस वैन से बंदरों को फेंका गया था, उस पर हरियाणा का नंबर प्लेट था। पुलिस वैन की पहचान और मालिक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस मित्र अमित भट्ट ने कहा कि यह कृत्य पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुष्कर जैसे धार्मिक स्थल पर इस प्रकार की क्रूरता ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय समाजसेवियों और पशु प्रेमियों ने प्रशासन से इस अमानवीय कृत्य के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही पशुओं की सुरक्षा के लिए कड़े प्रावधान लागू करने पर जोर दिया है।
पुलिस की अपील
पुष्कर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी ने इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी देखी या सुनी है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। दोषियों को पकड़ने में आमजन का सहयोग महत्वपूर्ण है।
(रिपोर्ट: हरिप्रसाद शर्मा, पुष्कर/अजमेर)