Telegraph Times
Naresh Gunani
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी के सामने सीएम भजनलाल शर्मा और एमपी के सीएम मोहन यादव ने मेमोरेंडम का प्रारूप मंच पर दिखाया. इस दौरान तीन नदियों के पानी से भरे घड़ों को पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना से लिखे घड़े में मिलाया गया. इसी साल 24 जनवरी को दिल्ली में किया गया पीकेसी-ईआरसीपी का समझौता ज्ञापन (MoU) आज (MoE) बन गया है. पीएम मोदी की मौजूदगी में इस पर त्रिपक्षीय समझौता हुआ है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज PKC-ERCP परियोजना का शिलान्यास हुआ है. यह प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की चुनौती का समाधान करेगा. इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. राजस्थान के टूरिज्म को, किसानों को, नौजवान साथियों को, इससे बहुत फायदा होगा.
डबल इंजन की सरकार सुशासन-विकास की गारंटी- पीएम मोदी
देश के राज्यों में डबल इंजन की सरकार सुशासन-विकास की गारंटी बन चुका है. इसलिए देश के राज्यों में एक के बाद एक भाजपा की डबल इंजन की सरकारें बन रही हैं. देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 साल में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है. 60 साल के बाद भारत की जनता ने तीसरी बार केंद्र में एक ही पार्टी की लगातार सरकार बनाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी. विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.
प्रधानमंत्री ने की राइजिंग राजस्थान समिट की तारीफ
पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है. जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ और विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनकर हर्षित हूं. कुछ दिन पहले मैं राइजिंग राजस्थान समिट में भाग लेने के लिए यहां आया था. उस समिट में देश-दुनिया के बड़े निवेशक जुटे थे. पीएम ने कहा कि राजस्थान में एक साल में उत्कृष्ठ परिणाम देने में भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने बहुत कठिन परिश्रम किया है. यह पहला वर्ष आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत नींव बना है.