पावर ग्रिड के जीएम उदय कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार
CBI ने सीकर, जयपुर और मोहाली में मारा छापा
2.4 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए अधिकारी
Edited By : हरि प्रसाद शर्मा
मार्च 22, 2025 09 :50 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
अजमेर। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक (GM) उदय कुमार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 2.4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत मुंबई की केईसी इंटरनेशनल कंपनी के अनुबंध संबंधी बिलों को मंजूरी देने के एवज में ली गई थी।
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय कुमार की तैनाती राजस्थान के अजमेर में थी। सीबीआई ने बुधवार देर रात सीकर में कार्रवाई की, जब उदय कुमार केईसी इंटरनेशनल के अधिकारी सुमन सिंह से रिश्वत का आदान-प्रदान कर रहे थे। गुरुवार तड़के कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
छापेमारी और बरामद दस्तावेज
सीबीआई ने सीकर, जयपुर और मोहाली में छापेमारी कर उदय कुमार और अन्य आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य सबूत जब्त किए।
केईसी इंटरनेशनल के अधिकारियों पर शिकंजा
सीबीआई की एफआईआर में केईसी इंटरनेशनल कंपनी के पांच अधिकारियों के नाम दर्ज किए गए हैं:
- जबराज सिंह
- अतुल अग्रवाल
- आशुतोष कुमार
- सुमन सिंह
बिल पास करवाने के लिए ली जा रही थी रिश्वत
सीबीआई ने बयान जारी कर बताया कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुबंधों से संबंधित बिलों को मंजूरी देने और भुगतान प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।
कंपनी की ओर से नहीं आया कोई बयान
केईसी इंटरनेशनल की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सीबीआई मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
रिश्वतखोरी पर सख्त कार्रवाई
सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी। इस घटना ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के साथ-साथ संबंधित कंपनियों में भी हलचल मचा दी है।