Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत
24 फ़रवरी 2025 16:16 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
पटवारी भर्ती में EWS को मिलीं ज्यादा सीटें, ST-SC के पद घटे, किरोड़ी मीणा ने उठाए सवाल
राजस्थान में पटवारी भर्ती 2025 को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में आरक्षण वर्ग के अनुसार पदों के बंटवारे पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई है। आरोप है कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के पदों में कटौती कर ईडब्ल्यूएस और एमबीसी को अधिक सीटें दी गई हैं।
भाजपा नेता और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को चुनौती दी कि अगर जरूरत पड़ी तो वे खुद संबंधित अधिकारी का हाथ पकड़कर दस्तावेजों पर साइन करवाएंगे और पदों की बहाली कराएंगे।
क्या है विवाद?
नॉन-टीएसपी क्षेत्र के 1733 पदों में से एससी-एसटी और ओबीसी के लिए तय पदों को कम करने और ईडब्ल्यूएस को अधिक सीटें देने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार:
एससी को 16% आरक्षण से 277 पद मिलने चाहिए थे, मगर 229 ही दिए गए।
एसटी को 12% आरक्षण से 208 पद मिलने चाहिए थे, मगर 175 मिले।
ओबीसी को 21% आरक्षण से 364 पद मिलने चाहिए थे, मगर 303 ही मिले।
दूसरी ओर, एमबीसी के 5% कोटे में 87 की बजाय 165 पद और ईडब्ल्यूएस को 173 की बजाय 405 पद दिए गए हैं।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर की है और सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं।