Telegraph Times
Sunil Sharma
-अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार से गिरदावरी कार्य हुए उप
जोधपुर:राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर पटवारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार सोमवार को भी जारी रहा। इस हड़ताल के चलते गिरदावरी कार्य ठप हो गए है। सोमवार को हड़ताली पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष मनोहर बिश्नोई ने बताया कि गिरदावरी एप में पटवार संघ की मांग के अनुरूप आवश्यक संशोधन सहित अन्य मुद्दों को लेकर पटवारी हड़ताल पर है। राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पटवारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। प्रदेश भर में करीब साढ़े नौ हजार पटवारी हड़ताल पर चन रहे है। उन्होंने बताया कि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पटवार संघ राजस्थान लंबे समय से आंदोलन की राह पर है। पूर्व में सरकार से मिले आश्वासन के बाद राज्य भर के पटवारी काम पर लौटे थे लेकिन सरकार की ओर से समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया। जिसके चलते पटवारी वापस आंदोलन करने को मजबूर है। राजस्थान पटवार संघ की मांगों में सबसे प्रमुख मांग गिरदावरी एप को संशोधन कराने की है। वर्तमान में गिरदावरी के लिए सरकार ने एप बनाया है, जिसमें सर्वेयर के जरिए गिरदावरी करवाई जा रही है। पटवार संघ ने गिरदावरी के लिए एप में संशोधन करने और सर्वेयर की नियुक्ति न करने की मांग की है। पटवारियों ने आज प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन का जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।