पटना से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग

Telegraph Times
Asim amitav biswal

पटना: पटना से लखनऊ के लिए बुधवार शाम उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी।

इंडिगो की फ्लाइट ने पटना एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी लेकिन आधा घंटे बाद हवा में ही तकनीकी खराबी आ गयी। सूझ-बूझ से काम लेते हुए पायलट ने एटीएस को सूचित करने के बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी।

हवा में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। पायलट ने तुरंत इस बात की जानकारी पटना एटीसी को दी, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना में करायी गयी। इंडिगो की फ्लाइट में सवार लगभग 100 यात्री सुरक्षित हैं। सभी पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से लखनऊ भेजा जायेगा है।

विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि हम लोग पटना से लखनऊ के लिए चले थे, लेकिन आधे घंटे के बाद ही पायलट ने कहा कि अब वापस पटना लौटना पड़ेगा। क्योंकि फ्लाइट में खराबी आ गयी है। पटना एटीसी से बात करने के बाद पायलट ने पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करायी।

विमान के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। अब उन यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से लखनऊ भेजा जाएगा। फिलहाल तकनीकी टीम विमान में आई खराबी की जांच कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो सके।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...

तेज रफ्तार थार जीप ने छात्रा को मारी टक्कर, घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

तेज रफ्तार थार जीप ने छात्रा को मारी टक्कर,...