न्यू ईयर परफॉर्मेंस के लिए उर्वशी रौतेला को मिली मोटी फीस

Telegraph Times
Naresh Gunani

नया साल 2025 कई लोगों के लिए खास है। सभी ने इस नए साल का स्वागत बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया। आम जनता के साथ-साथ कलाकारों ने भी अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाया। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के लिए नया साल रिकॉर्ड तोड़ने वाला साबित हुआ। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं।

उर्वशी रौतेला अपने बेहतरीन डांसिंग स्टाइल और एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन उर्वशी इस समय अपनी एक स्टेज परफॉर्मेंस के कारण सुर्खियों में हैं। नए साल के पहले ही दिन न्यू ईयर कॉन्सर्ट में स्टेज परफॉर्मेंस के लिए एक्ट्रेस को मोटी फीस मिली। इस कॉन्सर्ट में उन्होंने ‘स्त्री-2’ के गाने ‘आज की रात’ पर शानदार डांस किया। उनके स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी लाल रंग की ड्रेस में स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि इस गाने के लिए उर्वशी ने 7 करोड़ रुपये मेहनताना लिया है। इस स्टेज परफॉर्मेंस के लिए एक्ट्रेस ने स्त्री-2 के एक गाने के लिए तमन्ना भाटिया ली गई फीस से भी ज्यादा फीस ली है। हालांकि, इस आइटम सॉन्ग के लिए तमन्ना भाटिया ने 1 करोड़ रुपये की फीस ली थी। लेकिन, अब एक परफॉर्मिंग आर्टिस्ट के तौर पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस के तौर पर उर्वशी रौतेला का नाम चर्चा में है। उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही नंदामुरी बालकृष्ण की एनबीके 109 में बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी। वहीं फिल्म कसूर में आफताब और जस्सी गिल भी नजर आने वाले हैं।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...