Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत मार्च 03 , 2025 19: 25 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
नाहरगढ़ रोड मनीहारी बाजार व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
जयपुर। नाहरगढ़ रोड मनीहारी बाजार व्यापार मंडल की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाल मुकुंदाचार्य और जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल एवं महामंत्री सुरेश सैनी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समारोह में जयपुर के विभिन्न व्यापार मंडलों के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष मिन्तर सिंह राजावत, महामंत्री श्याम सुंदर लश्करी, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, मुख्य आजीवन संरक्षक टीकम चंद जैन, संस्थापक हेमन दास मंगतानी, उपाध्यक्ष विनोद भगतानी और योगेश शर्मा, मंडल सलाहकार मुकेश सारस्वत, संयुक्त सचिव मोहम्मद रमज़ान और भगवानदास रामचंदानी, संगठन मंत्री सुनील जोशी, प्रेस प्रवक्ता दिनेश शर्मा, मंच संचालन एवं प्रवक्ता विनय शुक्ला, सांस्कृतिक मंत्री बंशी भगवानी, प्रचार मंत्री हरबंस सिंह और कमलेश योगी, एवं कार्यकारिणी सदस्य गौरव जैन और प्रदीप मुलानी ने विधिवत शपथ ग्रहण की।
व्यापारी हितों के लिए निरंतर प्रयास का संकल्प
इस अवसर पर अध्यक्ष मिन्तर सिंह राजावत ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि बाजार से संबंधित समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाकर उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। महामंत्री श्याम सुंदर लश्करी ने संगठन की मजबूती और व्यापारियों के लिए नए अवसरों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
विशिष्ट अतिथियों का हुआ सम्मान
समारोह में जयपुर के अन्य व्यापार मंडलों के गणमान्य अतिथियों का भी सम्मान किया गया। अतिथियों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए व्यापार मंडल की भूमिका को व्यापारियों के हित में प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
समारोह में व्यापारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति
शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्र के व्यापारियों ने भारी संख्या में भाग लिया और नई कार्यकारिणी को बधाई दी। मंच संचालन प्रवक्ता विनय शुक्ला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री सुनील जोशी ने दिया।
समारोह के समापन पर सभी उपस्थितजनों को व्यापार मंडल की ओर से सम्मानित किया गया और संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।