Telegraph Times
अयोध्या:कर्नाटक प्रदेश के बीदर जनपद के हडम्बर स्थित वीरानाथ मंदिर से सम्बद्ध नाथ संप्रदाय के अनुयायियों ने कारसेवकपुरम परिसर में एक हफ्ते पहले शिव नाम अखंड सप्ताह शुरू किया था। रामलला के चित्र को प्रतिष्ठित कर धूनी पूजन के साथ अनुष्ठान शुरू होकर आज विधि विधान पूर्वक संपन्न हो गया।
आयोजकों के अनुसार लगभग 80 वर्ष पूर्व सनातन संस्कृति की रक्षा एवं लोकहित के लिए यह अनुष्ठान शुरू किया गया था। अब पांचवीं पीढ़ी इस क्रम को बरकरार रखे है । वर्ष के 45 सप्ताह चलने वाले इस अनुष्ठान को प्रतिवर्ष बद्रीनाथ धाम, महाकालेश्वर, त्रयंबकेश्वर सहित 12 ज्योतिर्लिंग, संप्रदाय के नवनाथ मठों सहित जनपद के आसपास क्षेत्र में आयोजन किया जाता है। अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम बार यह आयोजन किया गया है। आज पहली जनवरी को धूनी पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।