नाथद्वारा में 10 मार्च से शुरू होगी ‘ऑल टी20’एशियन लीजेंड्स लीग

प्रीति बालानी
टेलीग्राफ टाइम्स
14 फ़रवरी
नई दिल्ली;राजस्थान के नाथद्वारा में 10 मार्च से एशियन लीजेंड्स लीग “ऑल टी20” का आगाज होगा। यह लीग 18 मार्च तक चलेगी, जिसमें एशिया के पूर्व क्रिकेट दिग्गज शामिल होंगे। भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा द्वारा समर्थित इस टी20 लीग में पांच टीमें हिस्सा लेंगी – इंडियन रॉयल्स, श्रीलंकाई लायंस, बांग्लादेश टाइगर्स, अफगानिस्तान पठान्स और रेस्ट ऑफ एशियन स्टार्स।

लीग कमिश्नर चेतन शर्मा ने कहा, “ऑल टी20 सिर्फ एक क्रिकेट लीग नहीं, बल्कि एशिया के दिग्गज खिलाड़ियों के पुनर्मिलन का एक मंच है। यह प्रशंसकों को एशिया के सर्वश्रेष्ठ पूर्व खिलाड़ियों को देश बनाम देश के मुकाबले में देखने का रोमांचक अवसर देगा।”

15 फरवरी को होगा खिलाड़ियों का ड्राफ्ट

लीग में खिलाड़ियों का चयन 15 फरवरी को नई दिल्ली में होने वाले ड्राफ्ट के जरिए किया जाएगा। इसमें केवल पंजीकृत खिलाड़ी ही अपनी-अपनी टीमों के लिए चुने जाएंगे।

इस लीग में कुछ अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोच की भूमिका निभाएंगे- हर्शल गिब्स (बांग्लादेश टाइगर्स), शिवनारायण चंद्रपॉल (अफगानिस्तान पठान्स) और मार्वन अटापडू (एशियन स्टार्स) को कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

नाथद्वारा में होंगे सभी मुकाबले

टूर्नामेंट के सभी मैच राजस्थान के नाथद्वारा स्थित मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

लीग का कार्यक्रम

लीग चरण के मुकाबले 10 से 14 मार्च तक होंगे, जिसके बाद प्लेऑफ और फाइनल खेले जाएंगे।

लीग मैचः

10 मार्च: अफगानिस्तान पठान्स बनाम एशियन स्टार्स (दोपहर 3 बजे), इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स (शाम 7 बजे)

11 मार्च: बांग्लादेश टाइगर्स बनाम अफगानिस्तान पठान्स (दोपहर 3 बजे), इंडियन रॉयल्स बनाम श्रीलंकाई लायंस (शाम 7 बजे)

12 मार्च: श्रीलंकाई लायंस बनाम अफगानिस्तान पठान्स (दोपहर 3 बजे), बांग्लादेश टाइगर्स बनाम एशियन स्टार्स (शाम 7 बजे)

13 मार्च: एशियन स्टार्स बनाम श्रीलंकाई लायंस (दोपहर 3 बजे), इंडियन रॉयल्स बनाम अफगानिस्तान पठान्स (शाम 7 बजे)

14 मार्च: श्रीलंकाई लायंस बनाम बांग्लादेश टाइगर्स (दोपहर 3 बजे), इंडियन रॉयल्स बनाम एशियन स्टार्स (शाम 7 बजे)

प्लेऑफ मुकाबलेः

एलिमिनेटर 1 (15 मार्च, दोपहर 3 बजे): रैंक 4 बनाम रैंक 5

क्वालीफायर 1 (15 मार्च, शाम 7 बजे): रैंक 1 बनाम रैंक 2

एलिमिनेटर 2 (16 मार्च, शाम 7 बजे): रैंक 3 बनाम विजेता एलिमिनेटर 1

क्वालीफायर 2 (17 मार्च, शाम 7 बजे): क्वालीफायर 1 का हारने वाला बनाम एलिमिनेटर 2 का विजेता

फाइनल (18 मार्च, शाम 7 बजे):

क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के विजेता आमने-सामने होंगे।

यह लीग क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक अवसर होगी, जहां वे एशिया के दिग्गज क्रिकेटरों को एक बार फिर से मैदान पर खेलते देख सकेंगे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी...

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...