गौरव कोचर
टेलीग्राफ टाइम्स
14 फरवरी
नागौर: राजस्थान के नागौर जिले में शुक्रवार सुबह CGST (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) जोधपुर की टीम ने एक विमल गुटका व्यापारी के दुकान और गोदाम पर छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम व्यापारी के स्टॉक और खातों की गहन जांच कर रही है।
CGST की टीम कर रही गहन जांच
मिली जानकारी के अनुसार, पुराने अस्पताल के पीछे गहलोत गैस गोदाम के सामने स्थित व्यापारी के गोदाम और घर पर यह छापेमारी की गई। CGST टीम के 6 से 7 अधिकारी सुबह से ही दस्तावेजों और स्टॉक की जांच में जुटे हैं। व्यापारी गुटका, बिस्किट, नमकीन और अन्य प्रोडक्ट्स का होलसेल और रिटेल व्यापार करता है।
पहले भी हो चुकी है जांच
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी जीएसटी और क्रय-विक्रय विभाग द्वारा व्यापारी के प्रतिष्ठान की जांच की जा चुकी है, जिसमें अनियमितताएं सामने आई थीं। हालांकि, इस बार की जांच में क्या गड़बड़ियां पाई गई हैं, इस पर अधिकारी कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
छापे के दौरान बिगड़ी व्यापारी की तबीयत
CGST की कार्रवाई से व्यापारी बेहद घबरा गया, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि व्यापारी ब्लड प्रेशर का मरीज है और अचानक हुई जांच से उसकी हालत खराब हो गई। फिलहाल, उसका इलाज कराया जा रहा है।
व्यापारियों में दहशत, अधिकारी चुप
इस छापेमारी के बाद नागौर के व्यापारियों में चिंता का माहौल है। स्थानीय जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी गई है, क्योंकि यह जोधपुर की टीम द्वारा की जा रही है। व्यापारी और स्थानीय व्यवसायी मामले की पूरी जानकारी सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।