नागौर में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Reported by : मधु सुदन शर्मा
Edited By : नरेश गुनानी
मार्च 23, 2025 15 :07 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
– नागौर जिले के मुंदियाड गांव में रविवार (22 मार्च) को बिजली लाइन की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुआ, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
बिजली लाइन के करंट की चपेट में आए तीन लोग
मृतकों की पहचान पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी के रूप में हुई है। ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मुंदियाड से कड़लू जा रहे थे। रास्ते में अचानक 11 हजार केवी बिजली का तार टूटा हुआ मिला। बाइक के तार के संपर्क में आते ही तीनों को जोरदार करंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बाइक भी जलकर खाक हो गई।
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से मुआवजे की मांग
घटना के बाद आसपास के लोगों ने बिजली विभाग को तुरंत सूचना दी और सप्लाई बंद करवाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नागौर सांसद ने की कार्रवाई और मुआवजे की मांग
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और बिजली विभाग के मूंडवा एईएन को निलंबित करने की मांग की है। साथ ही प्रत्येक मृतक के परिवार को 15-15 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की। पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने भी दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना प्रकट की है।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ घटनास्थल पर ही विरोध प्रदर्शन किया और शवों को रखकर प्रशासन को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
प्रशासन पर सवाल
यह हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही को उजागर करता है। ग्रामीणों का कहना है कि टूटे हुए तारों की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। अब इस दर्दनाक घटना के बाद बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।