नगर निगम ग्रेटर गैराज जयपुर का समयपालक 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Gaurav Kochar
जयपुर : 19 फ़रवरी (Telegraph Times)भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर चतुर्थ, जयपुर टीम ने बुधवार की सुबह कार्रवाई करते हुए नगर निगम ग्रेटर गैराज शाखा मालवीय नगर (लालकोठी) जयपुर के समयपालक राकेश कुमार सेठी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Source aparichitsource

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ टीम को परिवादी ने एक शिकायत दी कि नगर निगम ग्रेटर गैराज शाखा मालवीय नगर (लालकोठी) जयपुर के समयपालक राकेश कुमार सेठी की ओर से नगर निगम में डम्पर पर चालक लगाने की एवज में 3 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से रिश्वत मांग कर रहा है। जिसमें परिवादी के तीन महिने के हिसाब से कुल 9 हजार रुपये की रिश्वत आरोपित राकेश सेठी की ओर से मांगी जा रही है। जिसमें से 1 हजार 500 रुपये सत्यापन के दौरान प्राप्त किये तथा शेष राशि में से एक महिने के पैसे कम करने पर सत्यापन के दौरान 5 हजार रूपये में सहमति हुयी थी।

जिस पर एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानप्रकाश नवल के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए नगर निगम ग्रेटर गैराज शाखा मालवीय नगर (लालकोठी) जयपुर के समयपालक राकेश कुमार सेठी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...