Telegraph Times
Gaurav Kochar
जयपुर:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पर सीकर टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नगर पालिका खण्डेला जिला सीकर के चेयरमैन मोहम्मद याकूब मलकान को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित पूर्व में 7 जनवरी 2025 को जारी किये गये आवासीय पट्टे की एवज में पचास रुपये बतौर रिश्वत ले जा रहा था। फिलहाल एसीबी की टीम पूछताछ करने में जुटी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सीकर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पूर्व में बनाये गये पट्टे की एवज में नगरपालिका चैयरमैन का मौहम्मद याकुब मलकान की ओर से पचास रूपये रिश्वत मांग रहा है। इस एसीबी की सीकर टीम के पुलिस उप अधीक्षक रवीन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए चेयरमैन मौहम्मद याकुब मलकान को पचास रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।