दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, अजमेर को मिली नई रेल सौगात

दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, अजमेर को मिली नई रेल सौगात

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने दौराई–टनकपुर एक्सप्रेस (15091/15092) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

टेलीग्राफ टाइम्स 

(हरिप्रसाद शर्मा) किशनगढ़/अजमेर: संसदीय क्षेत्र अजमेर को सोमवार को एक और महत्वपूर्ण रेल सुविधा मिली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने दौराई–टनकपुर एक्सप्रेस (15091/15092) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दौराई रेलवे स्टेशन पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह नई ट्रेन स्थानीय यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाएगी। साथ ही, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय व्यापार को नए बाजार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान को रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार नई सौगातें मिल रही हैं और भविष्य में अजमेर सहित पूरे प्रदेश में रेल सुविधाओं का और अधिक विस्तार किया जाएगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में गणमान्य हुए शामिल

इस ऐतिहासिक अवसर पर अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापति, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने इस नई ट्रेन सेवा को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया और हर्ष व्यक्त किया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related