नरेश गुनानी
टेलीग्राफ टाइम्स
9 फरवरी
गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले मंत्री, समाज के विकास और शिक्षा पर दिया जोर
बानसूर: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने समाज की 100 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया और समाज के पिछड़ेपन पर चिंता जताई।
देवनारायण मंदिर पर 250 करोड़ का कॉरिडोर
गृह मंत्री बेढ़म ने घोषणा की कि देवनारायण मंदिर के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा और समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करेगा।
शिक्षा और बौद्धिक विकास पर जोर
समारोह से पहले मंत्री ने बानसूर स्थित गुर्जर छात्रावास में नवनिर्मित कमरों और बरामदे का उद्घाटन किया। उन्होंने समाज के भामाशाहों और जनप्रतिनिधियों से युवाओं को शिक्षित करने और उन्हें संस्कारवान बनाने की अपील की। उन्होंने देवनारायण भगवान, सवाई भोज और पन्ना धाय जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने की बात कही।
पशु चिकित्सालय खोलने की मांग
मंत्री बेढ़म ने माजरा ढाकोड़ा को ग्राम पंचायत मुख्यालय घोषित करने और पशु चिकित्सालय खोलने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक और अधिकारियों से चर्चा की और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने की, जिन्होंने समाज के विकास और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।