Telegraph Times
Lokendra Singh
जयपुर।दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसियेशन जयपुर के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत ने बताय दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में डी,आई.जी स्टाम्प ऑफिस की छत पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया पतंग महोत्सव कार्यक्रम के सुभारंभ मै मुख्य अतिथी ए डी एम मुकेश कुमार उपस्थित हुए उन्होंने सभी अधिवक्तागण व अन्य को सम्बोधित करते हुए कहा चाईनीज माझा का उपयोग नही करना चाहिए इससे सबको जागरुक किया जाए महासचिव नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कार्यक्रम में संयोजक जगदीश शर्मा, सहसंयोजक कृष्णवीर यादव मजरअहमद, वह पतंग महोत्सव में विक्रम सिंह परिहार, गौरी शंकर शर्मा वे नौशाद कुरेशी द्वारा प्रथम विजेता मजर अहमद, द्वितीय विजेता रवि, तृतीय विजेता अली, तीनों की घोषणा की स एस डी एम जयंत कुमार जी ने पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया* कार्यक्रम में जयपुर बार के पूर्व उपाध्यक्ष रवि शर्मा, डिस्ट्रीक्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह संयुक्त सचिव संतोष शर्मा संगठन सचिव नंदकिशोर कुमावत वह कार्यकारिणी सदस्य सुमन कंवर शेखावत व रामस्वरूप सैनी प्रदीप सिंह कैलाई, दीपक सिंह जोधा, मणिराज सिंह उदावत, गगन चौधरी ,भानु प्रताप सिंह राठौड़ ,गणेश सिंह शेखावत वे वरिष्ठ व युवा अधिवक्ता काफ़ी संख्या में उपस्तिथ रहे ।सबने पतंग महोत्सव का लुफ्त उठाया।