Telegraph Times
Ganesh Sharma
बीजापुर:जिले के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बुधवार को प्रेस क्लब भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से आए पत्रकारों के साथ जनप्रतिनिधि, जिले के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रेस क्लब परिसर में दिवंगत पत्रकार की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए उनके बड़े भाई यूकेश चंद्राकर ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम के उपरांत अंबेडकर भवन में शांति भोज का आयोजन किया गया, जिसमें उनके परिवार, मित्र, सहकर्मी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। शांति भोज के दौरान लोगों ने मुकेश चंद्राकर के जीवन और उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।