Reported By: अवधेश बामल
Edited By: नरेश गुनानी
मार्च 03, 2025 11:56 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
दिल्ली सरकार का बजट इसी महीने, आज विधानसभा सत्र के आखिरी दिन लौटेंगे AAP के 21 विधायक
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विस्तारित सत्र का आज अंतिम दिन है, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायक तीन दिन के निलंबन के बाद सदन में लौटेंगे। आज सदन में स्वास्थ्य सेवाओं पर सीएजी रिपोर्ट को लेकर चर्चा होगी, जिसके दौरान हंगामे की संभावना जताई जा रही है।

इस बीच, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार का बजट 24 से 26 मार्च के बीच पेश किया जाएगा। उन्होंने इसे “विकसित दिल्ली का बजट” बताते हुए कहा कि जनता से सुझाव लेने के लिए व्हाट्सएप नंबर और वेबसाइट जारी की गई है। वित्त मंत्री के रूप में पहली बार बजट पेश करने जा रहीं रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार यमुना सफाई और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देगी।