Edited By: नरेश गुनानी
27 फ़रवरी 2025 10:26 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पर होगी चर्चा, 21 AAP विधायक सस्पेंड
दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन शराब नीति से जुड़ी CAG रिपोर्ट को लेकर जमकर सियासत गरमाने के आसार हैं। सदन में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। वहीं, बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा।
सदन में CAG रिपोर्ट पर घमासान
इससे पहले, विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी ने लंबित सभी 14 CAG रिपोर्ट पेश करने की योजना बनाई थी। सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कड़ा कदम उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 21 AAP विधायकों को 3 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया।
अमानतुल्लाह खान ही अकेले बचेंगे सदन में
निलंबन के कारण आम आदमी पार्टी के अधिकांश विधायक विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकेंगे। हालांकि, अनुपस्थित रहने के कारण अमानतुल्लाह खान को निलंबन से राहत मिली है, लेकिन वे सदन में आएंगे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।
उपराज्यपाल का अभिभाषण और सियासी हलचल
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने अभिभाषण में दिल्ली सरकार की पांच प्राथमिकताओं को गिनाया, जिनमें यमुना की सफाई, प्रदूषण नियंत्रण, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण और बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए, जिससे सदन में और अधिक हंगामे की स्थिति बन गई।
विधानसभा सत्र बढ़ाया गया
दिल्ली सरकार ने तीन दिवसीय विधानसभा सत्र को 3 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले कुछ दिनों में सदन की कार्यवाही में और क्या बड़े राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिलते हैं।