Edited By: गणेश शर्मा
27 फ़रवरी 2025 11:18 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
दिल्ली विधानसभा में हंगामा: आतिशी और पुलिस के बीच तीखी बहस, AAP विधायकों को अंदर जाने से रोका
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा परिसर में आज जमकर हंगामा हुआ जब विपक्ष की नेता और AAP विधायक आतिशी की पुलिसकर्मियों से तीखी बहस हो गई। पुलिस ने AAP विधायकों को विधानसभा में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान आतिशी ने पुलिस से सवाल किया, “कैसे घुसने नहीं देंगे? किसके आदेश से रोका जा रहा है? ऑर्डर की कॉपी कहां है?”
पुलिस का दावा- स्पीकर के आदेश पर रोका गया
पुलिसकर्मियों ने आतिशी को बताया कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) के आदेश पर AAP विधायकों को अंदर जाने से रोकने के निर्देश मिले हैं। इस पर आतिशी ने पुलिस से उस आदेश की कॉपी मांगी, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया।
AAP विधायकों का आरोप- हमें जबरन रोका गया
AAP विधायक संजीव झा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमारे विधायकों को जबरन रोका जा रहा है। हमें विधानसभा तो दूर, पार्किंग में भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। पुलिस कह रही है कि उन्हें स्पीकर के ऑफिस से निर्देश मिले हैं। लेकिन हमने 10 साल तक स्पीकर का पद संभाला, फिर भी कभी ऐसे प्रतिबंध नहीं लगाए।”
क्यों हुआ विवाद?
दिल्ली विधानसभा में AAP के 21 विधायकों को निलंबित कर दिया गया था।
निलंबन का कारण LG के भाषणों के दौरान AAP विधायकों की नारेबाजी बताया गया।
केवल अमानतुल्लाह खान निलंबन से बच गए, क्योंकि वे उस वक्त सदन में मौजूद नहीं थे।
अब निलंबित विधायक विधानसभा में प्रवेश करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
आगे क्या?
AAP नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर तीखा विरोध जताया है और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है। पार्टी अब इस फैसले के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है। वहीं, विधानसभा स्पीकर और दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले पर जल्द सफाई दे सकते हैं।