दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा का एक्शन मोड: लापरवाही पर कड़ी चेतावनी
Written By: अवधेश बामल
Edited By : नरेश गुनानी
मार्च 22, 2025 13 :00 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा इन दिनों एक्शन मोड में हैं। काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्होंने एक और इंजीनियर का तबादला कर दिया है। इससे पहले उन्होंने एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया था। मंत्री वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा, “काम नहीं करोगे तो कार्रवाई होगी।”
लापरवाही पर कड़ा रुख
प्रवेश वर्मा ने कहा कि कई अधिकारियों की कार्यशैली में लापरवाही और सुस्ती देखने को मिल रही है। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात करने पर शराब की बदबू आ रही थी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “ऐसा किया तो पूरी दिल्ली को सस्पेंड करना पड़ेगा।” मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे काम में सुधार करें और फोन कॉल का जवाब देना शुरू करें।
जमीन पर उतरने की सलाह
मंत्री वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे “गलियों में उतरें, अपने पैरों को गंदा करें और लोगों की समस्याओं का समाधान दें।” उन्होंने 10 दिनों का समय देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जैसे एक अधिकारी पर कार्रवाई की गई है, वैसे ही अगला नंबर किसी और का भी हो सकता है।
“पसीना निकलेगा तो चर्बी घटेगी”
प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी “खाल मोटी हो गई है” और अब उन्हें भी सड़क पर उतरकर पसीना बहाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के समर एक्शन प्लान के तहत हर तीसरे दिन बैठकें हो रही हैं, जहां काम की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है।
ऑनलाइन मॉनिटरिंग पर जोर
मंत्री वर्मा ने यह भी कहा कि पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा ताकि हर काम की निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा, “अधिकारी चाहते हैं कि वे मॉनिटर ना हों, लेकिन हम लोग करेंगे।” मंत्री ने कहा कि जहां भी वे खुद जमीन पर उतरे, वहां समस्याएं दिखीं, लेकिन अधिकारियों से ही काम करवाया जाएगा।
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा का यह कड़ा रुख दिखाता है कि काम में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाना होगा और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करना होगा। मंत्री वर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि सुस्ती और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी, जिससे सरकारी तंत्र को चुस्त-दुरुस्त किया जा सके।