टेलीग्राफ टाइम्स
इसराइल के प्रमुख शहर तेल अवीव के दक्षिण में स्थित बैट याम शहर में तीन बसों में धमाके हुए हैं। इन घटनाओं में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसराइली पुलिस ने इसे संदिग्ध आतंकवादी हमला करार दिया है।

पुलिस ने बताया कि दो अन्य बसों में भी विस्फोटक उपकरण लगाए गए थे, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। परिवहन मंत्री मिरी रागेव ने सभी बसों और ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और विस्फोटक उपकरण न हों।
रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने इज़राइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (IDF) को वेस्ट बैंक में स्थित शरणार्थी शिविरों में सक्रियता बढ़ाने का आदेश दिया है। IDF ने एक बयान में कहा कि वे इस घटना की जांच के लिए इसराइली पुलिस और शिन बैट सुरक्षा एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।