धनंजय त्यागी
टेलीग्राफ टाइम्स
3 फरवरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी अमृत स्नान की तैयारियों का किया गहन निरीक्षण
साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
________________________________________
महाकुंभ नगर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए तड़के 3:30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं का लगातार अपडेट लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

वॉर रूम से सीधा नियंत्रण
मुख्यमंत्री ने खुद प्रशासनिक टीम के साथ बैठक कर कुंभ क्षेत्र की सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संगम में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहे।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
सीएम योगी ने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्नान घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहे। उन्होंने यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा ताकि आस्था के इस महापर्व में कोई व्यवधान न आए।