टेलीग्राफ टाइम्स
नरेश गुनानी
9 फरवरी
जोधपुर : जोधपुर डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर में लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 की विधिवत शुरुआत हुई। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा ने फुटबॉल को किक लगाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। छात्रों ने प्रधानाचार्य डॉ. जोधा को फूलमाला पहनाकर अभिवादन किया।
कार्यक्रम में बायोकेमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष एवं मेडे-विजन जोधपुर के प्रांत प्रमुख डॉ. विहान चौधरी भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट में कुल 5 टीम भाग ले रही हैं, जिनमें एमबीबीएस के छात्र, इंटर्न छात्र, रेजिडेंट्स एवं चिकित्सक शिक्षक भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 16 फरवरी को खेला जाएगा।