डीडवाना सभा का प्रीति सम्मेलन सम्पन्न आईएएस निधि चौधरी को डीडवाना गौरव सम्मान

Telegraph Times
कोलकाता:डीडवाना सभा का प्रीति सम्मेलन हिंदुस्तान क्लब में सुसंपन्न हुआ। आयोजन में डीडवाना गौरव सम्मान एवं शिक्षा प्रतिभा सम्मान प्रदान किये गये। समारोह अध्यक्ष थे सुप्रसिद्ध उद्योगपति हरिमोहन बांगड़ तथा प्रधान अतिथि थे डीडवाना के विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार युनुस खान।

कार्यक्रम में निधि चौधरी आईएएस को डीडवाना गौरव सम्मान प्रदान किया गया तथा मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्गीय मगनीराम पसारी स्मृति शिक्षा प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आईएएस निधि चौधरी का तिलक लगाकर, शाल, पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्पत मान्धना, मनोज काकड़ा, देवेन्द्र मुनोत ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति हरिमोहन बांगड़ ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने दशकों पूर्व गांव में शिक्षण संस्थानों की आवश्यकता को समझते हुए इस क्षेत्र में सेवा कार्य का प्रारंभ किया था।

डीडवाना गौरव से सम्मानित आईएएस निधि चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम के बिना कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना संभव नहीं है। अभाव एवं कठिनाइयों से जूझते हुए बीते अपने बचपन तथा कड़ी मेहनत से उन पर विजय पाने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन के प्रारंभिक दौर में विशेष कर छात्र जीवन में कड़े परिश्रम द्वारा अपना शत-प्रतिशत देने से शेष जीवन सफल एवं सुखमय हो सकता है।

मुख्य अतिथि युनुस खान ने कहा कि नागरिक सभा द्वारा स्थापित गौरव सम्मान की परंपरा से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने डीडवाना को जिले का दर्जा मिलने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों का साथ यूं ही मिलता रहे, तो डीडवाना को और भी आगे ले जायेंगे।

डीडवाना से पधारे शंकर लाल परसावत एवं राजेंद्र सिंधी के साथ विधायक जी ने महिला महाविद्यालय की तरफ से बाबू हरिमोहन जी बांगड़ को स्मृति चिन्ह तथा हनुमान जी एवं सरस्वती जी की धातु प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन किया सभा के मंत्री हरीश तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सभा के अध्यक्ष अरुण प्रकाश मलावत ने दिया।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजकमल बांगड़, अरुण प्रकाश मल्लावत, राजगोपाल पसारी एवं दिनेश अग्रवाल (भारूका) मंच पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भारी संख्या में डीडवाना प्रवासियों ने भाग लिया। महिलाओं एवं बच्चों का उत्साह देखने लायक था। अन्य विशिष्ठ लोगों में लाडनूं नागरिक परिषद के बंशीधर शर्मा, सुजानगढ़ के भागीरथ चांडक एवं रतनगढ़ के भागीरथ सारस्वत आदि की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्रीबल्लभ नागोरी, अनिल मलावत, मंजू बांगड, अलका काकड़ा आदि सक्रिय थे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...