Telegraph Times
Lokendra Singh
जयपुर।पौषबडा कार्यक्रम के शुभारंभ मै मुख्य अतिथी मंजू शर्मा लोकसभा सांसद -जयपुर शहर ,स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी महाराज विधायक हवा महल जयपुर, डॉ जितेंद्र कुमार सोनी जिला कलेक्टर जयपुर, डॉक्टर जी एल शर्मा डी आईजी स्टाम्प , अमित कुमार सी पी जयपुर, संदीप लुहाडिया, अध्यक्ष दी बार एसोसिएशन,जयपुर मनीष गगरानी महासचिव दी बार एसोसिएशन जयपुर, उपखंड अधिकारी सांगानेर उपस्थित हुए उन्होंने सभी अधिवक्तागणो व कर्मचारियो व अन्य सभी उपस्थितजनो सम्बोधित करते हुए ऐसे कार्यक्रमो से आपसी भाईचारे , मेल जोल बना रहा था है कोषाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सभी उपस्थित अतिथियों का अध्यक्ष गजराज सिंह जी राजावत एवं महासचिव नरेंद्र सिंह जी राजावत व समस्त कार्यकारिणी ने साफा, माला और मूवमेंट तो देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह लिचाणा, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त सचिव संतोष कुमार शर्मा, उपकोषाध्यक्ष प्रियंका गौड, पुस्तकालय सचिव भानु प्रताप सिंह महरौली, पुस्तकालय सचिव बीनू शर्मा, सांस्कृतिक सचिव , दीक्षा आर्य, संगठन सचिव नंदकिशोर कुमावत एवं कार्यकारिणी सदस्य सुमन कंवर,राजेश शर्मा, अनीता रावत , प्रमोद शर्मा, रामस्वरूप सैनी, संदीप कुमावत, संदीप शर्मा, योगेशअग्रवाल, एक्स ऑफिसर अखिलेश जोशी आदि उपस्थित रहे।
गजराज सिंह राजावत अध्यक्ष
नरेंद्र सिंह राजावत महासचिव ने सभी का आभार प्रकट किया।।