डिजिटल दौर में कांग्रेस की सर्जरी: राजस्थान में तैयार हुआ संगठन का ‘ब्लूप्रिंट’, निष्क्रिय नेता होंगे बाहर!
Written By: नरेश गुनानी अप्रैल 11, 2025 11:25 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
कांग्रेस ने अब संगठन को कागज़ से निकालकर क्लिक पर लाने की तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद पार्टी ने खुद को बदलने की दिशा में पहला बड़ा कदम राजस्थान से उठाया है, जहां संगठन का डिजिटल कायाकल्प शुरू हो चुका है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में 58 हजार से अधिक मंडल, ब्लॉक, जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारियों का डिजिटल डाटा तैयार कर लिया गया है। अब हर नेता का प्रदर्शन होगा ट्रैक, और निष्क्रियता पर बजेगा अलार्म!
यह सिस्टम सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि कांग्रेस की नई कार्यसंस्कृति की नींव है—जहां पद नहीं, परफॉर्मेंस बोलेगा। कौन कितनी बैठकों में शामिल हुआ? कितने कार्यकर्ताओं को जोड़ा? संगठन के लिए कितना ज़मीनी काम किया? अब ये सब एक क्लिक में सामने होगा।
सूत्रों की मानें तो निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी तय मानी जा रही है। पार्टी अब ऐसे चेहरों को हटाकर युवाओं, महिलाओं और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को आगे लाने की तैयारी में है।
डोटासरा ने इस पहल को कांग्रेस की रीब्रांडिंग करार दिया है। उनका कहना है—“यह सिर्फ डेटा नहीं, संगठन का डिजिटल ब्लूप्रिंट है। अब हर कार्यकर्ता की सक्रियता ऑनलाइन नजर आएगी और परफॉर्मेंस ही प्रमोशन की सीढ़ी बनेगा।”
जल्द ही यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर भी लागू किया जाएगा, और कांग्रेस की वेबसाइट पर अपलोड होने वाले इस डेटा को केंद्रीय नेतृत्व भी रियल टाइम में देख सकेगा। साफ है, कांग्रेस अब खुद को डिजिटल युग में ढालने को तैयार है—और संगठन में निष्क्रियता के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।