ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए बीकानेर में कार्यशाला

लोकेंद्र सिंह
टेलीग्राफ टाइम्स
27 जनवरी
____________
बीकानेर:ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए बीकानेर रेंज की तरफ से रेंज आईजी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को सदर थाना सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में एसपी कावेंद्र सागर, आईपीएस रमेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन भदोरिया, लोक अभियोजन संजीव पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से एल डी पंवार, चूरू की पुलिस अधीक्षक कृष्णा और डॉक्टर नवल गुप्ता सहित कई लोग शामिल हुए। कार्यशाला में करीब ट्रांसजेंडर समुदाय से 60 लोग मौजूद रहे।

रेंज आईजी बोले कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से संचालित ऑपरेशन तहत ही कार्यशाला का आयोजन किया है। इसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को प्रदत्त अधिकारों के संरक्षण, आमजन व पुलिस का इस समुदाय के प्रति संवेदनशील व्यवहार तथा सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी देना है। सेमीनार में आईजी ने बताया कि लैंगिक भेदभाव को जड़ से मिटाने की जिम्मेदारी समाज के प्रत्येक नागरिक की है।

पुलिस थाना स्तर पर नियुक्त नोडल पुलिस अधिकारियों को इस समुदाय के लोगो की शिकायतों को संवेदनशीलता से सुना जाना, प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को पुलिस के समक्ष अपनी बात को धैर्यपूर्वक रखने के लिए निवेदन किया गया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...