झारखंड में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, दो लोको पायलट की मौत
Reported by : नेहा रंजन
Edited By : गणेश शर्मा
अप्रैल 01, 2025 11 :55 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तड़के दो मालगाड़ियों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं।
रात 3 बजे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास रात करीब 3 बजे हुई। दोनों मालगाड़ियां सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी की थीं और जिस ट्रैक पर यह हादसा हुआ, वह भी एनटीपीसी का था।
कोयला परिवहन के लिए इस्तेमाल होता है यह ट्रैक
बताया जा रहा है कि यह ट्रैक मुख्य रूप से पावर प्लांट्स तक कोयला पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हादसे के कारणों की जांच जारी है, और रेलवे व स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
इस दुर्घटना के चलते इस रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेलवे अधिकारी हादसे के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं।