इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहे बर्बर जुल्म को लेकर झारखंड और बिहार में वामदलों ने मार्च निकाला और सभाएं आयोजित कीं।
झारखंड की राजधानी रांची में ‘प्रतिवाद विमर्श’ कार्यक्रम किया गया। साथ ही, धनबाद समेत कई स्थानों पर ‘एकजुटता मार्च’ निकालकर सभाएं की गयीं।
वहीँ बिहार प्रदेश की राजधानी पटना के अलावा भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, नालंदा, बेगूसराय, गया व चम्पारण समेत कई अन्य स्थानों पर वाम दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए वाम दल के नेताओं ने कहा कि “गाज़ा में निर्दोष लोगों कि हत्या बंद करो, फ़िलिस्तीन की जनता का नरसंहार बंद करो, इज़राइल को सैन्य सहयता देनेवला अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, भारत सरकार इज़राइल को हथियार-सहायता देकर फिलिस्तीन के लिए घड़ियाली आंसू बहाना बंद करो, मासूम बच्चों-महिलाओं के हत्यारे इज़राइल को सजा दो, नेतन्याहू को अविलम्ब गिरफ्तार करो!- के नारे लगाते हुए ‘एकजुटता मार्च’ में नागरिक-सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।”